IND VS ENG W T20: इंग्लैंड को 8 विकेट से हराकर भारत ने सीरीज में की वापसी, मांधाना ने खेली शानदार पारी

पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने भारत को 143 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे भारतीय टीम ने 2 विकेट खोकर 20 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।

Update: 2022-09-14 05:50 GMT
IND VS ENG W T20: इंग्लैंड को 8 विकेट से हराकर भारत ने सीरीज में की वापसी, मांधाना ने खेली शानदार पारी
  • whatsapp icon

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे चल रहे 3 मैचों की टी20 सीरीज में पहला मुकाबला हारने के बाद भारतीय महिला टीम ने शानदार वापसी की और दूसरा मैच अपने नाम करते हुए सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने भारत को 143 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे भारतीय टीम ने 2 विकेट खोकर 20 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।

भारत की ओर से स्मृति मांधना ने ताबड़तोड़ पारी खेली। शानदार बल्लेबाजी करते हुए स्मृति मंधाना ने 53 गेंदों पर नाबाद 79 रन बनाए। जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया'। स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 55 रन जोड़े। शेफाली 17 गेंद में चार चौके की मदद से 20 रन बनाकर आउट हुईं, जिसके बाद चौथे विकेट के लिए मंधाना-कौर ने 69 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई। मंधाना के अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी नाबाद 22 गेंदों पर 29 रन की पारी खेली।

इंग्लैंड की टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाने में सफल रही। भारत की गेंदबाजी की बात करें तो स्नेह राणा ने 24 रन देकर तीन विकेट चटकाया, वहीं रेणुका सिंह और दीप्ति शर्मा को एक-एक विकेट मिला।

भारतीय टीम ने पिछले मुकाबले से सीख लेते हुए इस मैच में शानदार शुरुआत की, और बेहतरीन प्रदर्शन कर सीरीज को 1-1 की बराबरी पर कर दिया।

Tags:    

Similar News