आईसीसी रैंकिंग: पांचवे स्थान पर पहुंची हरमनप्रीत, मंधाना और दीप्ति की रैंकिंग में भी सुधार

हरमनप्रीत ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे मुकाबले में 111 गेंद में नाबाद 143 रन बनाए थे। जिसका फायदा उन्हें रैंकिंग में हुआ हैं।

Update: 2022-09-27 12:49 GMT

 हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना

भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड के बीच हुई तीन मैचों की सीरीज में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज अपने नाम कर ली। इस सीरीज का फायदा महिला खिलाडियों को उनकी रैंकिंग सुधार में हुआ हैं। आईसीसी द्वारा ताजा महिला एक दिवसीय रैंकिंग में टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर पांचवे स्थान पर पहुंच गई हैं।

हरमनप्रीत ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे मुकाबले में 111 गेंद में नाबाद 143 रन बनाए थे। जिसका फायदा उन्हें रैंकिंग में हुआ हैं।

कप्तान के अलावा सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है। स्मृति मंधाना एक पायदान चढकर छठे और दीप्ति शर्मा आठ पायदान चढकर 24वें स्थान पर पहुंच गई हैं। वहीं पूजा वस्त्राकर चार पायदान चढ़कर 49वें स्थान पर है और हरलीन देयोल 46 पायदान चढकर 81वें स्थान पर है। जबकि रेणुका सिंह 35 पायदान चढकर 35वें स्थान पर पहुंच गई है।

इंग्लैड की सीरीज के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाली भारतीय तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी पांचवे पायदान से रिटायर हुई हैं।

Tags:    

Similar News