आईसीसी टी20 विश्व कप: अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया- न्यूजीलैंड से होगा भारत का सामना

जहां रोहित शर्मा की अगुआई में भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 अक्टूबर को खेलेगी। जिसके दो दिन बाद 19 अक्टूबर को भारत न्यूजीलैंड से सामना करेगी।

Update: 2022-09-08 12:27 GMT

भारतीय क्रिकेट टीम 

आगामी आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गुरुवार को विश्व कप से पहले सभी टीमों के लिए अभ्यास मैच खेलने की घोषणा की हैं।

आईसीसी ने घोषणा करते हुए बताया कि ये सभी मैच ब्रिस्बेन और मेलबर्न में खेले जाएंगे। वह टीमें जो पहले दौर में है, अपने वॉर्म अप यानी कि अभ्यास मैच 10 और 13 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड और जंक्शन ओवल में खेलेंगी।

बता दें सुपर-12 राउंड में सीधे प्रवेश करने वाली टीमें अपने वॉर्म-अप मुकाबले 17 और 19 अक्टूबर को ब्रिस्बेन के गाबा में खेलेंगी, जिसमें भारत भी शामिल है। जहां रोहित शर्मा की अगुआई में भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 अक्टूबर को खेलेगी। जिसके दो दिन बाद 19 अक्टूबर को भारत न्यूजीलैंड से सामना करेगी।

गौरतलब है कि आईसीसी टी20 पुरुष विश्व कप की शुरुआत 16 अक्टूबर को श्रीलंका बनाम नामीबिया मुकाबले से होगी। भारत अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा।

Tags:    

Similar News