अंतरराष्ट्रीय टी-20 की रैंकिंग में चमके सूर्य कुमार यादव, हासिल किए दूसरा स्थान

यादव ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को दो रेटिंग अंकों से पीछे छोड़ते हुए दूसरा स्थान हासिल कर लिया।

Update: 2022-09-28 11:28 GMT

सूर्य कुमार यादव

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए तीन मैचों की टी20 श्रृंखला के आखिरी मैच में 36 गेंद में 69 रन की मैच विजयी पारी खेलने के बाद सूर्यकुमार के नाम 801 रेटिंग अंक हो गए। यादव ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को दो रेटिंग अंकों से पीछे छोड़ते हुए दूसरा स्थान हासिल कर लिया। सूर्यकुमार की हैदराबाद में खेली गयी इस शानदार पारी से भारत ने तीन मैचों की श्रृंखला को 2-1 से अपने नाम किया।

बता दें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा रैंकिंग में अपने स्थान पर बने हुए हैं जबकि पूर्व कप्तान विराट कोहली ने रैंकिंग में एक स्थान का सुधार किया है। रोहित 13वें तो वहीं कोहली 15वें स्थान पर पहुंच गए।

रोहित ने ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला की तीन पारियों में क्रमश: 11, 46 और 17 रन बनाये। कोहली ने इन मैचों में दो, 11 और 63 रन की पारियां खेली। जबकि इस श्रृंखला में 55, 10 और एक रन की पारी खेलने वाले भारतीय उप-कप्तान लोकेश राहुल को रैंकिंग में चार स्थान का नुकसान हुआ है और वह 22वें पायदान पर फिसल गये हैं। 

गेंदबाजों में भारतीय स्पिनर अक्षर पटेल (18वें) और युजवेन्द्र चहल (26वें) तथा तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (37वें) अपनी-अपनी रैंकिंग में सुधार करने में सफल रहे। हालाकि भवनेश्वर कुमार को हालांकि इसमें नुकसान उठाना पड़ा और वह 10वें स्थान पर खिसक गए।

Tags:    

Similar News