आईसीसी टी 20 रैंकिंग में टॉप पर पहुंचा भारत, ऑस्ट्रेलिया छठे स्थान पर खिसका

सीरीज जीतने के बाद भारत को इससे एक अंक का फायदा मिला और अब उसके 268 अंक है जबकि इंग्लैंड उससे सात अंक पीछे है।

Update: 2022-09-26 12:35 GMT

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई तीन मैचों की टी20 सीरीज में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर 2-1 से सीरीज पर कब्जा कर लिया है। जिसके बाद आईसीसी द्वारा जारी ताजा टी 20 रैंकिंग में भारत ने इंग्लैंड को पीछे छोड़ते हुए पहले स्थान पर पहुंच गया हैं।

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत के हाथ से पहला मैच नहीं था, लेकिन नागपुर और हैदराबाद में हुए दुसरे और तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और सीरीज जीत ली।

भारत को इससे एक अंक का फायदा मिला और अब उसके 268 अंक है जबकि इंग्लैंड उससे सात अंक पीछे है।

ऑस्ट्रेलिया से सीरीज जीतने के बाद अब भारत को दक्षिण अफ्रीका से सीरीज खेलनी है जिससे शीर्ष पर अपनी जगह और पुख्ता करने का मौका मिलेगा। दक्षिण अफ्रीका 258 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है और वह भी बुधवार से शुरू हो रही श्रृंखला के जरिए अपनी रैंकिंग बेहतर कर सकता है। दक्षिण अफ्रीका के साथ पाकिस्तान भी तीसरे स्थान पर हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया इस हार के बाद छठे स्थान पर खिसक गया हैं।

Tags:    

Similar News