ICC Rankings: पाकिस्तान के खिलाफ दमदार पारी के बाद किंग कोहली की टॉप-10 में हुई एंट्री

विराट कोहली ताजा रैंकिंग में पांच पायदान की छलांग लगाकर नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं।

Update: 2022-10-26 11:33 GMT

आईसीसी द्वारा बुधवार को ज़ारी ताजा रैंकिंग में भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टॉप 10 में अपनी जगह बनाने में सफल हो गए हैं। टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के साथ खेले गए मुकाबले में विराट ने अपनी जबरदस्त पारी से टीम को जीत दिलाई थी। किंग कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार तरीके से खेलते हुए नाबाद 82 रन बनाए थे। विराट की इस लाजवाब पारी की चलते टीम ने आखिरी गेंद पर जीत हासिल की थी।

अपनी इस इस पारी के दम पर ही कोहली ताजा रैंकिंग में पांच पायदान की छलांग लगाकर नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं।

बता दें यूएई में हुए एशिया कप से पहले विराट रैंकिंग में 35वें स्थान पर थे। उन्होंने टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक लगाया, जिसके बाद आखिरी मैच में उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ अपने बल्ले से शतकीय पारी खेली। अपने लगातार बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से एशिया कप के बाद वह रैंकिंग में 15वें स्थान पर पहुंच गए थे। और अब विश्व कप के पहले ही मैच में धमाकेदार पारी खेलकर वह 9वें स्थान पर जगह बनाने में कामयाब हो गए हैं।

वहीं विराट के अलावा दूसरे स्थान पर मौजूद सूर्यकुमार यादव ताजा रैंकिंग में तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में सूर्या ने अच्छी शुरुआत की थी लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल पाए। और यही वजह है कि वह 828 रेटिंग अंक के साथ एक स्थान नीचे हो गए हैं। जबकि पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (849 रेटिंग अंक) शीर्ष स्थान पर काबिज हैं।

Tags:    

Similar News