ICC Rankings: जेमिमा और ऋचा की टी20 रैंकिंग में हुआ सुधार

सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना तीसरे स्थान के साथ रैंकिंग में शीर्ष भारतीय बल्लेबाज है।

Update: 2023-02-14 13:46 GMT

आईसीसी द्वारा जारी टी20 महिला अंतर्राष्ट्रीय रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स और ऋचा घोष की रैंकिंग में सुधार हुआ हैं। जेमिमा जहां 11वें स्थान पर है तो वहीं ऋचा 36वें स्थान पर पहुंच गई हैं।

महिला टी20 विश्व कप के शुरुआती मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ जीत में सूत्रधार की भूमिका निभाने के बाद जेमिमा और ऋचा की जोड़ी रैंकिंग में सुधार करने में सफल रहीं।

महिला टी 20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ हुए भारत के पहले मैच में जेमिमा ने 52 रन की पारी के दम पर 13वें से 11वें स्थान पर पहुंच गयी है, तो वहीं ऋचा 31 रन की नाबाद पारी के बाद 42वें से 36वें स्थान पर पहुंच गयी है।

वहीं सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना तीसरे स्थान के साथ रैंकिंग में शीर्ष भारतीय बल्लेबाज है। जबकि शैफाली वर्मा इस रैंकिंग में 10वें स्थान पर बनी हुई है।

Tags:    

Similar News