हर्षा भोगले की टी20 विश्व कप टीम में सिर्फ एक भारतीय बल्लेबाज शामिल, जानें पूरी लिस्ट

भोगले ने इस टीम में कई दिग्गज खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं।

Update: 2022-10-21 11:34 GMT

ऑस्ट्रेलिया में होने रहे टी20 विश्व कप के लिए भारतीय क्रिकेट कमेंटेटर और पत्रकार हर्षा भोगले ने अपनी सर्वकालिक महान टी 20 विश्व कप XI टीम का चयन किया हैं। भोगले ने इस टीम में कई दिग्गज खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। खास बात है कि भोगले की टीम में सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी का नाम शामिल किया है।

भोगले ने कहा कि उनके खिलाड़ियों की सूची केवल टी20 विश्व कप के विभिन्न संस्करणों में प्रदर्शन पर आधारित थी। इसके अलावा, वह एक संतुलित पक्ष की तलाश में थे और उनकी टीम में छह गेंदबाजी विकल्पों के साथ सात उचित बल्लेबाज और दो ऑलराउंडर शामिल हैं।

भोगले ने टीम में वेस्टइंडीज के दमदार खिलाड़ी क्रिस गेल और इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर के साथ शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का नाम रखा हैं। विराट एकमात्र भारतीय खिलाड़ी है जिनका नाम भोगले की टीम में हैं। कोहली के बाद भोगले ने केविन पीटरसन और माइकल हसी का नाम लिया। इनके अलावा भारतीय कमेंटेटर ने प्रमुख ऑलराउंडर शेन वॉटसन और शाहिद अफरीदी को भी शामिल किया, अफरीदी 2009 विश्व कप विजेता टीम में अपने प्रभावशाली प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं।

वहीं भोगले ने तेज गेंदबाजी में श्रीलंका के घातक तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने न्यूजीलैंड के साथ, स्विंग किंग ट्रेंट बोल्ट और पाकिस्तान के उमर गुल ने भोगले की टीम जगह बनाई, जबकि उन्होंने स्पिनर के तौर पर सैमुअल बद्री को टीम में चुना।

हर्षा भोगले की टीम इस प्रकार है:

क्रिस गेल, जोस बटलर, विराट कोहली, केविन पीटरसन, माइकल हसी, शेन वॉटसन, शाहिद अफरीदी, उमर गुल, ट्रेंट बोल्ट, लसिथ मलिंगा, सैमुअल बद्री

Tags:    

Similar News