भारत के खिलाफ सीरीज से पहले इंग्लैंड के कप्तान ने लगाई ललकार, भारतीय टीम को दी बड़ी चुनौती

1 जुलाई से शुरू होगा सीरीज का पांचवा और अंतिम टेस्ट

Update: 2022-06-28 11:16 GMT

बेन स्टोक्स

इस समय भारतीय टेस्ट टीम इंग्लैंड के दौर पर हैं। जहां भारत की टीम इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट 1 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान में खेलेगी। यह मैच पिछले साल हुई सीरीज का बचा हुआ पांचवा और अंतिम टेस्ट है। जो पिछले साल कोरोना वायरस के कारण संभव नहीं हो पाया था। इस मैच के पहले इंग्लैंड के नए कप्तान बेन स्टोक्स ने बड़ी ललकार लगाई है और भारतीय टीम को नयी चुनौती दी है। 

अभी हाल ही में इंग्लैंड की टीम ने बेन स्टोक्स के नेतृत्व में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 से सीरीज जीती है। टीम इस सीरीज में बेन स्टोक्स के नेतृत्व में एक अलग ही रूप में नजर आयी थी। जिसको ध्यान में रखकर बेन स्टोक्स ने पांचवें टेस्ट के लिए भारत को चुनौती दी है। उन्होंने कहा 'हम इस पर ध्यान लगा रहे हैं कि इन पिछले तीन मैच में हमने क्या अच्छा किया है और शुक्रवार को भारत के खिलाफ भी इसे जारी रखने का प्रयास करेंगे।'

वही आपको बता दें कि भारत पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है लेकिन भारत अब इंग्लैंड की तरोताजा टीम से भिड़ेगा। यह टेस्ट शुक्रवार से खेला जाएगा। वही टेस्ट में वापसी को लेकर स्टोक्स ने कहा, 'जब मैं यह बोल रहा हूं तो मुझ पर विश्वास कीजिए। हम इसी (आक्रामक) मानसिकता के साथ उतरेंगे, हालांकि यह अलग विरोधी है। बेशक, यह पूरी तरह से अलग होगा... अलग विरोधी, उनका आक्रमण और खिलाड़ी भी अलग हैं।''

Tags:    

Similar News