लॉस एंजिलिस 2028 में नहीं तो ब्रिसबेन ओलंपिक में शामिल हो सकता है क्रिकेट, ऑस्ट्रेलिया ने बनाई योजना

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भविष्य के लिए अपनी योजना का खुलासा किया जिसमें क्रिकेट को ओलंपिक का हिस्सा बनाना भी शामिल है।

Update: 2022-08-16 06:27 GMT

बर्मिंघम में हुए राष्ट्रमंडल खेलों में पहली बार महिला क्रिकेट को सफलतापूर्वक शामिल कर नया इतिहास रचा गया। जिसके बाद क्रिकेट को ओलंपिक खेलों में शामिल करने की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। 2028 में लॉस एंजिलिस में होने वाले ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को शामिल करने के प्रयास चल रहे हैं। अगर ऐसा नही होता हैं तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ब्रिसबेन में 2032 में होने वाले खेलों में इस खेल को शामिल करने की योजना बना रहा है।

दरअसल, 2032 यानी 10 साल बाद ओलिंपिक गेम्स का आयोजन ऑस्ट्रेलिया के मशहूर ब्रिसबेन शहर में होना है। जिसके लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भविष्य के लिए अपनी योजना का खुलासा किया जिसमें इस खेल को ओलंपिक का हिस्सा बनाना भी शामिल है।

एक रिपोर्ट के अनुसार,"अगर क्रिकेट को लास एंजलिस में 2028 में होने वाले ग्रीष्मकालीन खेलों में शामिल नहीं किया जाता है तो एक और लक्ष्य 1900 के बाद पहली बार क्रिकेट की ओलंपिक में वापसी है।"

बता दें 2028 के गेम्स के लिए जिन वैकल्पिक खेलों को शामिल किया जाना है, उनकी अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक कमेटी की ओर से तय खेलों की पहली सूची में क्रिकेट को जगह नहीं मिली थी। हालांकि, अन्य संभावित आठ खेलों की सूची तैयार की गई है उनमें क्रिकेट भी शामिल है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) इस महीने के अंत में आयोजकों के समक्ष अपनी प्रस्तुति देगी. इसको लेकर अंतिम फैसला 2023 में होना है।

गौरतलब है कि ओलंपिक में क्रिकेट को केवल एक बार 1900 में पेरिस में खेले गए खेलों में शामिल किया गया था। तब इसने ब्रिटेन और फ्रांस की टीम ने ही भाग लिया था।

Tags:    

Similar News