Commonwealth Games 2022: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया, मंधाना ने खेली अर्धशतकीय पारी

बारिश के कारण टॉस में देरी हुई जिस वजह से 20 ओवर के मैच को 18 ओवर कर दिया गया हैं।

Update: 2022-07-31 13:40 GMT

राष्ट्रमंडल खेलों के तीसरे दिन हुए क्रिकेट मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान की टीम को 8 विकेट से हरा दिया हैं। बारिश के कारण टॉस में देरी हुई जिस वजह से 20 ओवर के मैच को 18 ओवर कर दिया गया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई पाकिस्तानी टीम ने 18 ओवर में अपने 10 विकेट गवाकर मात्र 99 रन ही बना पाई। पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन विकेटकीपर बल्लेबाज मुनीबा अली ने 30 गेंदों में 32 रन बनाए।

भारत की तरफ से सबसे शानदार गेंदबाजी स्नेह राणा ने किया, राणा ने अपने चार ओवर की गेंदबाजी में मात्र 15 रन देकर पाकिस्तान के दो विकेट झटके, वहीं रेंकुना सिंह ने चार ओवर में 20 रन देकर एक विकेट लिया और एक मेडन ओवर भी डाला। जबकि गेंदबाज राधा यादव ने तीन ओवर में 18 रन देकर दो विकेट चटकाए।

पाकिस्तान द्वारा दिए गए इस छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने सिर्फ 11.4 ओवर में ही अपने दो विकेट गवांकर 102 बनाए और मैच अपने नाम कर लिया। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन स्मृति मांधना ने 42 गेंदों में 8 चौके और तीन छक्के के साथ 63 रनों की ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेली।

Tags:    

Similar News