भारतीय महिलाओं ने दूसरे टी20 में भी श्रीलंका को दी शिकस्त, सीरीज में बनाई 2-0 की अजेय बढ़त

सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच सोमवार को खेला जाएगा

Update: 2022-06-25 13:17 GMT
भारतीय महिला क्रिकेट टीम 

भारत और श्रीलंका महिला क्रिकेट टीमों के बीच चल रही तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच शनिवार को खेला गया। जहां एक बार भारत की टीम ने श्रीलंका की टीम को 5 विकेट से धूल चटा दी और सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। मैच में 1 विकेट और 31 रन बनाने वाली भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। अब सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच सोमवार को खेला जाएगा। 

मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। ओपनर विष्मी गुणारत्ने के 45 और कप्तान चामरी अटापट्टू के 43 रन के दम पर श्रीलंका ने 7 विकेट पर 125 रन बनाए। श्रीलंका के सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने दो विकेट चटकाए जबकि राधा यादव, पूजा वस्त्रकार और हरमनप्रीत कौर ने एक एक विकेट लिया। 

वही दूसरी पारी में श्रीलंका की ओर से रखे गए 126 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरमनप्रीत एंड कंपनी ने सधी हुई शुरुआत की। टीम की ओर से शैफाली वर्मा 17 बनाकर आउट हुई। इसके बाद भारत की ओर से ओपनर स्मृति मंधाना ने सबसे ज्यादा 39 रन की पारी खेली और भारत को जीत के करीब ले गए। टीम ने 19.1 ओवर में 5 विकेट पर 127 रन बनाए। टीम की ओर से कप्तान हरमनप्रीत कौर 31 रन पर नाबाद लौटीं। 

Tags:    

Similar News