काउंटी चैंपियनशिप में चेतेश्वर पुजारा ने फिर दिखाया कमाल, ससेक्स के कप्तान के तौर पर जड़ा एक और शतक

काउंटी में इस मैच से पहले डिविजन-2 में पुजारा इस टीम के लिए 6 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 750 रन बनाए हैं

Update: 2022-07-20 12:16 GMT

चेतेश्वर पुजारा 

भारत के दिग्गज टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का काउंटी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन जारी है। उन्होंने मंगलवार (19 जुलाई) को ससेक्स के लिए खेलते हुए मैच के पहले दिन लॉर्ड्स में मिडिलसेक्स के खिलाफ नाबाद 115 रन बनाए। यह सात काउंटी मैचों में उनका पांचवां शतक है। उन्होंने यह शतक के कप्तान के तौर पर बनाए है। आपको बता दें कि पुजारा इस मैच में ससेक्स की कप्तानी भी कर रहे हैं।

काउंटी में इस मैच से पहले डिविजन-2 में पुजारा इस टीम के लिए 6 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 750 रन बनाए हैं और एक के बाद एक कई शतक लगाए। इसी प्रदर्शन के दम पर पुजारा की भारतीय टीम में वापसी हुई थी। पुजारा का साउथ अफ्रीका दौरे पर खराब प्रदर्शन के कारण कुछ समय के लिए उन्हें टीम से बाहद कर दिया गया था। लेकिन काउंटी में रनों की बारिश करते हुए पुजारा ने जोरदार कमबैक किया और इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट में अर्धशतक भी जड़े।

पुजारा भारत के लिए अब तक कुल 96 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 43.82 की औसत से 6792 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनके नाम 18 शतक और 33 अर्धशतक भी शामिल है। वहीं उन्होंने तीन बार दोहरा शतक भी लगाया है। टेस्ट के अलावा उन्हें पांच वनडे मैच में भी खेलने का मौका मिला है, जिसमें उन्होंने सिर्फ 51 रन बनाए हैं। इसके अलावा वह आईपीएल के 30 मैचों में भी नजर आ चुके हैं।

Tags:    

Similar News