भुवनेश्वर कुमार ने आयरलैंड के खिलाफ फेंकी 200 KMPH से भी ज्यादा तेज गति से गेंद, हर कोई देखकर हुआ हैरान

तकनीकी खराबी के चलते ऐसा देखने को मिला

Update: 2022-06-27 09:17 GMT

भुवनेश्वर कुमार

रविवार से भारत और आयरलैंड के बीच दो टी20 मैचों की सीरीज शुरू हुई। सीरीज का पहला मैच डबलिन में खेला गया। लेकिन मैच में टाॅस के बाद ही बारिश का खलल पड़ गया। जिसके कारण मैच को 12-12 ओवर का कर दिया गया। मैच में आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 108 रन बना दिए और भारत को 109 का लक्ष्य दिया। जिसे भारतीय टीम ने 3 विकेट गवांकर हासिल कर लिया।

इस मैच में कई रोचक पल सामने आए। जिसमें सबसे रोचक पल मैच की पहले ओवर में सामने आया, जब भुवनेश्वर कुमार ने मैच में आयरलैंड की पारी में पहले ओवर की दूसरी गेंद डाली। भुवी ने दूसरी गेंद 201 KMPH और उसी ओवर की तीसरी गेंद 208 KMPH की स्पीड पर डाली। टीवी पर स्पीड गन द्वारा दिखाए गए दृश्य को देखकर हर कोई हैरान रह गया। वैसे बता दें कि भुवनेश्वर ने वास्तव में इस रफ्तार से गेंद नहीं फेंकी थी। तकनीकी खराबी के चलते ऐसा देखने को मिला। भले ही ये सब तकनीकी खराबी के चलते देखने को मिला, लेकिन पल भर के लिए भारतीय फैंस भुवी के इस अनचाहे वर्ल्ड रिकॉर्ड को देखकर खुश जरूर हो गए।

इसके बाद भुवनेश्वर कुमार ने इस मैच में कई रिकार्ड अपने नाम किए। जहां उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले के पहले ही ओवर में विरोधी कप्तान एंड्रयू बालबर्नी को बोल्ड किया। अपनी दो गेंद की पारी में एंड्रयू बालबर्नी कोई रन नहीं बना पाए। यह टी20 इंटरनेशनल मैच के पावरप्ले में भुवी का 34वां विकेट था। वह पावरप्ले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पुरुष गेंदबाज बन गए हैं। भुवनेश्वर कुमार ने पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दो खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया। वेस्टइंडीज के लेग स्पिनर सैमुअल बद्री ने टी20 इंटरनेशनल मैच के पावरप्ले में 33 विकेट लिए थे। उनके अलावा न्यूजीलैंड के टिम साउदी ने भी पावरप्ले में 33 विकेट लिए हैं।

Tags:    

Similar News