Women's IPL: बीसीसीआई ने पांच साल के मीडिया अधिकारों के लिए जारी किया टेंडर

टेंडर के लिए आमंत्रण (आईटीटी) बोली दस्तावेज की कीमत पांच लाख रूपए होगी

Update: 2022-12-10 07:00 GMT

महिलाओं की इंडियन प्रीमियर लीग (डब्ल्यूआईपीएल) के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने पांच साल यानी कि 2023 से 2027 तक मीडिया अधिकारों के लिए टेंडर आमंत्रित किए हैं।

इस बात की जानकारी देते हुए बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा, "आईपीएल की संचालन परिषद ने महिलाओं की इंडियन प्रीमियर लीग के 2023-2027 सत्र के लिए मीडिया अधिकार हासिल करने के लिए प्रतिष्ठित कंपनियों से निविदा प्रक्रिया के जरिए बोलियां आमंत्रित की हैं।"

अभी यह साफ नहीं हुआ है कि मीडिया अधिकार की बोली एक बार की सीलबंद होगी या फिर बढ़ती हुई ई-नीलामी बोलियां होंगी।

बता दें टेंडर के लिए आमंत्रण (आईटीटी) बोली दस्तावेज की कीमत पांच लाख रूपए और इस पर लगने वाला कर होगी। आईटीटी 31 दिसंबर 2022 तक खरीदी जा सकती है। गौरतलब है कि कंपनियों को आईटीटी खरीदनी ही होंगी, हालांकि पात्रता के मानदंड और अन्य नियम एवं शर्तों को पूरा करने वाली आईटीटी ही बोली लगाने योग्य होंगी। यह भी स्पष्ट कर दिया गया है कि आईटीटी खरीदने भर से कोई व्यक्ति बोली लगाने का हकदार नहीं हो जाएगा। 

Tags:    

Similar News