भारत और पाकिस्तान एक बार फिर आमने-सामने, एशिया कप में होगा महामुकाबला

क्रिकेट एशिया कप की तारीखों का ऐलान

Update: 2022-08-04 08:21 GMT

जिस खेल का क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। अब वह इंतजार खत्म होने जा रहा है। क्योंकि क्रिकेट एशिया कप में होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच के लिए तारीख का ऐलान हो गया है।

आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला इसी महीने के आखिर में 28 अगस्त को खेला जाएगा। यह मैच दुबई में खेला जाएगा।

पिछले साल हुए टी-20 वर्ल्ड कप के बाद भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने आएँगी। पिछली बार हुए मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया था। देखना यह होगा क्या भारतीय टीम पाकिस्तान से अपनी पिछली हार का बदला ले पाएगी या नहीं।

एशिया कप 2022 का आगाज 27 अगस्त से होने जा रहा है। जिसमें पहला मुकाबला श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा और फिर इसके बाद रविवार के दिन 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होगा। 27 अगस्त से 31 अगस्त तक ग्रुप मैच खेले जाएँगे। वहीं, 3 सितंबर से 9 सितंबर के बीच सुपर-4 मुकाबले होंगे। इसके बाद 11 सितंबर को एशिया कप 2022 का फाइनल मुकाबला होगा।

एशिया कप की तारीखों का ऐलान करते हुए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) सचिव जय शाह ने कहा, 'इंतजार की घड़ियां खत्म हुईं। 27 अगस्त से एशियाई क्रिकेट में प्रभुत्व का मुकाबला। फाइनल 11 सितंबर को होगा। एशिया कप का 15वां सत्र टी-20 विश्व कप की तैयारी के लिए आदर्श होगा।' जय शाह एशियाई क्रिकेट परिषद के प्रमुख भी हैं।

आपको बता दें कि एशिया कप 2022 पहले श्रीलंका में खेला जाना था। लेकिन, श्रीलंका में हालात खराब होने की वजह से यह प्रतियोगिता वहाँ नहीं रखी गई और अंत समय में इसे यूएई में शिफ्ट किया गया। हालांकि इस टूर्नामेंट का होस्ट श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ही रहेगा।

Tags:    

Similar News