भारत एशिया कप 2023 के लिए नही करेगा पाकिस्तान की यात्रा

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पुष्टि कर दी है कि भारत एशिया कप 2023 के लिए अपने पड़ोसी देश की यात्रा नहीं करेगा।

Update: 2022-10-18 13:11 GMT

पाकिस्तान में संभावित आयोजित होने वाले एशिया कप 2023 के लिए ये अटकलें चल रही थी कि भारतीय टीम टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए पड़ोसी देश यानी कि पाकिस्तान की यात्रा करेगा या नहीं। कुछ समय पहले ऐसे खबरें सामने आई थी कि भारत अगले साल होने वाले एशिया कप के लिए पाकिस्तान जा सकता हैं। लेकिन अब इन सभी खबरों को नकराते हुए एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष और बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पुष्टि कर दी है कि भारत एशिया कप 2023 के लिए अपने पड़ोसी देश की यात्रा नहीं करेगा।

जय शाह ने पक्की खबर पर मोहर लगाते हुए बताया कि एशिया कप 2023 एक तटस्थ स्थान पर आयोजित किया जाएगा। दोनों देशों के बीच मौजूद राजनीतिक तनाव के चलते क्रिकेट संबंधों के तनावपूर्ण होने के परिणामस्वरूप है।

बता दें भारतीय टीम ने 2005-06 में राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में द्विपक्षीय श्रृंखला के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था। जबकि दोनों देशों के बीच 2012-13 के बाद से द्विपक्षीय क्रिकेट श्रृंखला नहीं खेली गई हैं।

हालाकि भारत पाकिस्तान के बीच मुकाबले का क्रिकेट प्रेमियों को हमेशा से इंतजार रहता हैं। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी20 विश्व कप में भारत का पहला मुकाबला चिर प्रतिद्वंदी देश पाकिस्तान से होने वाला हैं। यह मुकाबला 23 अक्टूबर को खेला जाना हैं।

Tags:    

Similar News