Asia Cup 2022: सुपर-4 के रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने मारी बाजी, भारत को पांच विकेट से हराया

भारत द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 5 विकेट खोकर 1 गेंद बाकी रहते हुए 182 रन बनाए और मैच अपने नाम कर लिया।

Update: 2022-09-05 06:13 GMT

एशिया कप सुपर-4 के मुकाबले में भारत को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान ने भारत को एक गेंद रहते पांच विकेट से हराया।

पाकिस्तान के टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 181 रन बनाए। भारत की तरफ से विराट कोहली ने शानदार पारी खेलते हुए सबका मन जीता।

विराट ने 44 गेंदों में अर्धशतक जड़ते हुए 60 रन बनाए। विराट के अलावा के एल राहुल और रोहित ने साझेदारी करते हुए 31 गेंद में 54 रन बनाए। वहीं सूर्यकुमार यादव ने 13 रन का योगदान दिया। कोहली ने पंत के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 25 गेंद में 35 रन जोड़े। ऋषभ पंत 14 रन बनाकर आउट हुए, जबकि हार्दिक पांड्या बिना खाता खोले ही मैदान से लौट गए। जिसके बाद कोहली ने हुड्डा के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 24 गेंद में 37 रन की साझेदारी की। रवि बिश्नोई ने अंतिम दो गेंद पर चौके के साथ टीम का स्कोर 180 रन के पार पहुंचाया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 5 विकेट खोकर 1 गेंद बाकी रहते हुए 182 रन बनाए और मैच अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने दो अंक अर्जित किए। एशिया कप में बतौर कप्तान रोहित शर्मा की ये पहली हार रही। इससे पहले उन्होंने एशिया कप में बतौर कप्तान लगातार 7 मैच जीते थे।

पाकिस्तान को आखिरी तीन ओवर में 34 रन चाहिए थे। 18वें ओवर में रवि बिश्नोई गेंदबाजी के लिए आए और उनके इस ओवर में आसिफ अली का कैछ छूटा, जिसके बाद आसिफ ने आठ गेंदों में 16 रन बना डाले।

आखिरी ओवर में पाकिस्तान को सात रन चाहिए थे। आखिरी ओवर की पहली तीन गेंदों में पाकिस्तान ने पांच रन बनाए, चौथे गेंद में अर्शदीप ने आसिफ अली को आउट किया। लेकिन पाकिस्तान ने आखिर तक लड़ा और 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने दो रन लेकर जीत दर्ज कर ली खुशदिल शाह 11 गेंदों में 14 रन और इफ्तिखार अहमद दो रन बनाकर नाबाद रहे।

भारत के लिए भुवनेश्वर, अर्शदीप, हार्दिक, युजवेंद्र, रवि ने 1-1 विकेट लिए।

इस हार के बाद भारतीय टीम को अब अपने अगले दोनों मैच जीतने होंगे। जिसमें भारत का अगला मुकाबला छह सितंबर को श्रीलंका से होगा, वहीं, पाकिस्तान की टीम सात सितंबर को अफगानिस्तान का सामना करेगी।

Tags:    

Similar News