Asia Cup 2022: दमदार जीत के लिए तैयार भारतीय टीम, एशिया कप में सबसे ज्यादा सात बार चैंपियन रह चुका है भारत

भारतीय टीम ने 2016 और 2018 में पिछले दोनों एशिया कप में टाइटल जीते थे। इसके अलावा भारत 1988, 1990/91 और 1995 में लगातार चैंपियन बन चुका है।

Update: 2022-08-24 07:40 GMT

भारतीय क्रिकेट टीम 

27 अगस्त से शुरू होने जा रहे एशिया कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम पूरी तरह से तैयार हैं। यूएई में चौथी बार एशिया कप होने जा रहा है, जिसके लिए भारतीय टीम एक बार फिर दमदार जीत की के इरादे से उतरेगा। इसका फाइनल मुकाबला 11 सितंबर को खेला जाएगा।

भारतीय टीम ने 2016 और 2018 में पिछले दोनों एशिया कप में टाइटल जीते थे। इसके अलावा भारत 1988, 1990/91 और 1995 में लगातार चैंपियन बन चुका है।

खास बात है कि यूएई में जब जब यह टूर्नामेंट हुआ है, भारत चैंपियन बना है। टीम सबसे ज्यादा 10 बार खिताबी मुकाबले में पहुंची है और 7 बार चैंपियन बनी है। एमएस धोनी की कप्तानी में टीम दो बार चैंपियन बनी हैं।

बता दें एशिया कप जीतने के मामले में भारत नंबर एक पर हैं। भारतीय टीम ने एशिया कप में सबसे ज्यादा 36 मैच जीते हैं। वहीं श्रीलंका दूसरे और पाकिस्तान तीसरे नंबर पर है। श्रीलंका ने 35 और पाकिस्तान ने 28 मुकाबले जीते हैं।

Tags:    

Similar News