एशिया कप की मेजबानी श्रीलंका से जाना लगभग तय, अब बांग्लादेश या यूएई कर सकता है मेजबानी

आगामी एशिया कप का आयोजन 27 अगस्त से 11 सितंबर तक श्रीलंका में प्रस्तावित हैं

Update: 2022-05-30 13:37 GMT

क्रिकेट एशिया कप

श्रीलंका में पिछले कुछ दिनों से भीषण अर्थिक संकट चल रहा है। जिसके कारण देश में इन दिनों भयावह स्थिति बनी हुई है। श्रीलंका की इस अर्थिक स्थिति का असर अब देश के दूसरे क्षेत्रों पर पड़ने लगा है। यही कारण है कि अब श्रीलंका अगस्त में होने वाले क्रिकेट एशिया कप की मेजबानी करने से कतरा रहा है और किसी देश को मेजबानी सौंपने का सोच रहा है।

इस बारे में श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड इस समय एशियाई क्रिकेट बोर्ड से बात करने की सोच रहा है। ताकि इस टूर्नामेंट का आयोजन श्रीलंका की जगह किसी और देश में हो सके।

 हम आपको बता दे कि आगामी एशिया कप का आयोजन 27 अगस्त से 11 सितंबर तक श्रीलंका में प्रस्तावित हैं। इस टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और यूएई हिस्सा लेंगे।

अगर श्रीलंका आयोजन को लेकर मना करती है तो इसके विकल्प के रूप में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को पहले देखा जा सकता है। बांग्लादेश का भी एक विकल्प हैं लेकिन इससे पहले यूएई की स्थिति देखने होगी। वहीं, खबर है कि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ अपनी द्विपक्षीय शेड्यूल को रद्द करने या स्थानांतरित करने की कोई योजना नहीं है। 

Tags:    

Similar News