48 घंटे से भी कम समय बचा है भारतीय महिला क्रिकेट टीम के इंग्लैंड रवाना होने में, लेकिन अब तक नहीं मिला छह खिलाड़ियों को वीजा

29 जुलाई से भारतीय महिला क्रिकेट टीम करेगी अपने अभियान की शुरुआत

Update: 2022-07-22 16:30 GMT
भारतीय महिला क्रिकेट टीम 

28 जुलाई से इंग्लैंड के बर्मिंघम में शुरू हो रहे राष्ट्रमंडल खेलों में पहली बार महिला क्रिकेट को शामिल किया गया। इन खेलों में हिस्सा लेने के लिए सभी टीमें तैयारियों में जुट चुकी है। लेकिन इसके पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम के सामने चुनौती खड़ी हो गई। खेलों में हिस्सा लेने वाली भारतीय टीम के छह खिलाड़ियों को अब तक वीजा नहीं मिल पाया। जिसके कारण उन्हें काफी समस्या का सामना करना पड़ा रह है। 

इसको लेकर बीसीसीआई इस मुद्दे पर भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) से संपर्क में है। वही इसको लेकर आईओए सूत्र ने न्यूज एजेंसी से कहा, ''कुछ वीजा आज मिल गये लेकिन अभी छह वीजा मिलने बाकी हैं, जिसमें तीन खिलाड़ियों और तीन खिलाड़ी सहयोगी स्टाफ के हैं।" उन्होंने आगे कहा, ''बाकी वीजा कल तक आ जाने चाहिए। वैसे भी हमारा इस प्रक्रिया में कोई नियंत्रण नहीं है। गर्मियों के कारण व्यस्तता है और ब्रिटेन का वीजा मिलने में समय लग रहा है।''

वहीं खिलाड़ियों की किट भी बेंगलुरू नहीं पहुंची हैं लेकिन आईओए अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि शनिवार तक ये पहुंच जायेंगी। इसके अलावा भारत की एक सदस्य भी कोविड पाॅजिटिव पायी गयी थी। जिसको लेकर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने गुरूवार को सूचित किया था कि टीम की एक सदस्य कोविड-19 पॉजिटिव आयी हैं और पृथकवास में है। पता चला है कि यह क्रिकेटर तेजी से उबर रही है।

Tags:    

Similar News