2nd ODI INDVSZIM: भारतीय टीम ने 5 विकेट से जीता दूसरा मुकाबला, सीरीज पर किया कब्ज़ा

भारतीय टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन संजू सैमसन ने बनाए। संजू ने 39 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्के की मदद से 43 रन ठोके जिसके लिए उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' भी चुना गया।

Update: 2022-08-20 14:09 GMT

भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे एक दिवसीय मुकाबले में 5 विकेट से जीत दर्ज कर तीन मैचों की सीरीज अपने नाम कर ली हैं। हरारे में हुए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।

जहां जिम्बाब्वे की टीम 38.1 ओवर में मात्र 161 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, विरोधी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन सीन विलियम्स और रयान ने बनाए। सीन ने 42 गेंदों में 42 रन बनाए तो वहीं रयान बुरल ने 47 गेंदों में 39 रन बनाए।

भारतीय गेंदोबाजों ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और विरोधी टीम को बिना पूरा ओवर खेले वापस पवेलियन लौटा दिया।

भारत की तरफ से सबसे अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन शार्दुल ठाकुर ने किया, ठाकुर 7 ओवर में 38 रन देकर तीन विकेट चटकाएं।

161 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने मात्र 25.4 ओवर में ही अपने पांच विकेट खोकर जीत दर्ज कर ली। भारतीय टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन संजू सैमसन ने बनाए। संजू ने 39 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्के की मदद से 43 रन ठोके जिसके लिए उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' भी चुना गया।

Tags:    

Similar News