2nd ODI INDVsZIM: कप्तान के एल राहुल ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का लिया फैसला

यदि भारत इस मैच को जीत लेता है तो उसे 2-0 की अजेय बढ़त मिल जायेगी।

Update: 2022-08-20 07:14 GMT

जिम्बाबे के खिलाफ दूसरा एकदिवसीय मुकाबला खेलने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया हैं।

के एल राहुल की अगवाई में भारतीय टीम ने पहले मुक़ाबले में जिमवाम्बे को 10 विकेट से मात दी थी। अब तक भारतीय टीम तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से आगे चल रहा हैं। यदि भारत इस मैच को जीत लेता है तो उसे 2-0 की अजेय बढ़त मिल जायेगी। और बतौर कप्तान राहुल की यह पहली विजयी श्रृंखला भी होगी।

भारतीय टीम इस प्रकार है: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, ईशान किशन, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज।

वहीं जिम्बाब्वे टीम की बात करें तो इस प्रकार है: इनोसेंट काइया, ताकुदज्वानशे कैटानो, वेस्ले मधेवेरे, सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, रेजिस चकबवा (विकेटकीपर/कप्तान), रेयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, ब्रैड इवांस, विक्टर न्याउची और तनाका चिवंगा।

Tags:    

Similar News