रणजी ट्रॉफी: बंगाल पहली पारी में बढ़त के आधार पर सेमीफाइनल में

Update: 2020-02-24 10:55 GMT

बंगाल ने ओडिशा के खिलाफ रणजी ट्राफी के क्वार्टर फाइनल में सोमवार को पांचवें और अंतिम दिन का खेल खराब रोशनी के कारण प्रभावित होने के बाद मैच ड्रा होने से पहली पारी में बढ़त के आधार पर सेमीफाइनल में जगह पक्की की। ईडन गार्डन्स में 29 फरवरी से खेले जाने वाले सेमीफाइनल में बंगाल का सामना कर्नाटक से होगा। बंगाल ने दिन की शुरुआत दूसरी पारी में सात विकेट पर 361 रन बनाकर की लेकिन टीम ने छह ओवर में 12 रन जोड़कर बचे हुए तीनों विकेट गंवा दिये।

कल के 52 रन से आगे खेलने उतरे शाहबाज अहमद 64 रन बनाकर आउट हुए। इस तरह पहली पारी में 82 रन की बढ़त हासिल करने वाले बंगाल की कुल बढ़त 455 रन की हो गई है। ओडिशा की ओर से जीबी पोद्दार ने तीन जबकि एसबी प्रधान, डीबी प्रधान और अनुराग सारंगी ने दो-दो विकेट चटकाए। मैच के आखिरी दिन जीत के लिए 456 रन के बेहद मुश्किल लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओडिशा को उस समय झटका लगा जब खराब रोशनी के कारण खेल रोकना पड़ा। खेल समाप्त घोषित किये जाने तक टीम ने 10 ओवर में बिना किसी नुकसान के 39 रन बनाये थे। पहली पारी में करियर का सर्वश्रेष्ठ 157 रन का स्कोर बनाकर बंगाल को मुश्किल हालात से बाहर निकालने वाले अनुस्तुप मजूमदार मैन आफ द मैच रहे।

Similar News