रणजी ट्रॉफी 2019-20:सौराष्ट्र को पहली पारी में बढ़त, चिंतन गजा ने करायी गुजरात की वापसी

Update: 2020-03-02 12:59 GMT

चिंतन गजा के हरफनमौला खेल से गुजरात ने रणजी ट्राफी सेमीफाइनल मुकाबले में सौराष्ट्र के खिलाफ तीसरे दिन सोमवार को पहली पारी में पिछड़ने के बाद शानदार वापसी की। सौराष्ट्र के 304 रन के जवाब में इस पांच दिवसीय मुकाबले में गुजरात ने पहली पारी में 252 रन बनाये। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक सौराष्ट्र ने दूसरी पारी में पांच विकेट पर 66 रन बना लिये जिससे उनकी कुल बढ़त 118 रन की हो गयी।

तीसरे दिन का खेल पूरी तरह से गजा के नाम रहा जिन्होंने 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 61 रन की पारी खेल गुजरात को संकट से उबारने के बाद सौराष्ट्र की दूसरी पारी के सभी पांच विकेट झटके। गुजरात ने दिन की शुरूआत पहली पारी में छह विकेट पर 119 रन से की। दूसरे दिन के नाबाद बल्लेबाज रुजुल भट्ट (71) और अक्षर पटेल (27) ने सातवें विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी कर टीम के स्कोर को 150 के पार पहुंचाया। भट्ट को इसके बाद गजा का अच्छा साथ मिला और दोनों ने नौवें विकेट के लिए 87 रन जोड़कर टीम को संकट से उबारा। सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट (86 रन पर तीन विकेट) ने इस साझेदारी को तोड़ा जबकि चेतन सकारिया (60 रन पर दो विकेट) ने गजा को आउट कर गुजरात की पारी को 252 रन पर खत्म किया। भट्ट ने 212 गेंद की पारी में छह चौके लगाये जबकि गजा ने 103 गेंद की पारी में छह चौके और चार छक्के लगाये।

पहली पारी में 52 रन की बढ़त हासिल करने वाली सौराष्ट्र को दूसरी पारी में बेहद ही खराब शुरुआत मिली। टीम ने 15 रन तक शीर्ष क्रम के पांच बल्लेबाजों का विकेट गंवा दिये। यह पांचों सफलता गजा को मिली। उन्होंने सात ओवर में 15 रन देकर पांच विकेट लिये। सलामी बल्लेबाज हार्विक देसाई, किशन परमार और पहली पारी में शतक लगाने वाले शेल्डन जैक्सन खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गये। पांच झटके लगने के बाद हालांकि सकारिया (नाबाद 32) और अर्पित वसावड़ा (23) ने छठे विकेट के लिए 51 रन की अटूट साझेदारी कर टीम को और कोई नुकसान नहीं होने दिया।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

सौराष्ट्र : 304 और 66/5*

गुजरात: 252

 

Similar News