Commonwealth Games 2022: राष्ट्रमंडल खेलों में भारत का एक और पदक हुआ पक्का, भारतीय मिक्स्ड बैडमिंटन टीम ने फाइनल में बनाई जगह

सेमीफाइनल में भारतीय मिक्स्ड बैडमिंटन टीम ने सिंगापुर की टीम को 3-0 से शिकस्त दे दी। अब मंगलवार को फाइनल में टीम मलेशियाई टीम से भिड़ेगी

Update: 2022-08-01 19:13 GMT

राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय मिक्स्ड बैडमिंटन टीम का विजयरथ जारी है। टीम ने सोमवार को सिंगापुर को सेमीफाइनल में 3-0 से हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में जगह पक्की कर ली। अब मंगलवार को टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक के लिए भारतीय मिक्स्ड बैडमिंटन टीम मलेशिया से भिड़ेगी। 

भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में सिंगापुर के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया। इस मुकाबले में पहले मैच में सात्विक साईराज रेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने सिंगापुर के योंग काई टैरी टी और लियांग केवांक की जोड़ी को 21-11, 21-12 से हराकर भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई।

इसके बाद दूसरे मुकाबले भारत की दिग्गज खिलाड़ी पीवी सिंधु मैदान पर उतरी। जिन्होंने सिंगापुर की जाए मिन यू को 21-11, 21-12 से हराकर भारत की बढत दोगुनी कर दी और टीम को फाइनल के और करीब ले गई। 

इसके बाद तीसरे और निर्णायक मुकाबले में भारत के लक्ष्य सेन का सामना कान यूह से हुआ। जहां कान यूह ने पहले सेट में लक्ष्य को चुनौती तो दी लेकिन वें पहला सेट 21-18 से हार गए। इसके बाद दूसरे सेट में एक बार फिर कान यूह ने लक्ष्य को चुनौती दी लेकिन वें यह सेट भी 21-15 से हार गए।

इसी सेट के साथ सिंगापुर की टीम ने 3-0 से मुकाबला भी गंवा दिया। इस जीत के साथ भारत ने टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है। जहां भारतीय टीम का सामना मंगलवार को मलेशियाई टीम से होगा।

Tags:    

Similar News