Commonwealth Games 2022 : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सेमीफाइनल में बनाई जगह, अंतिम ग्रुप मैच में बारबाडोस को 100 रन से दी शिकस्त

इस जीत के भारत ग्रुप में दूसरे नंबर पर रहा। अब सेमीफाइनल में इंग्लैंड या न्यूजीलैंड से हो सकता है मुकाबला

Update: 2022-08-04 05:00 GMT

राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय महिला क्रिकेट ने बुधवार को अपने अंतिम ग्रुप मैच में दमदार प्रदर्शन किया और बारबाडोस की टीम को 100 रन से एक बड़ी शिकस्त थमा दी। इस जीत के साथ भारतीय ने राष्ट्रमंडल खेलों के महिला क्रिकेट स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। अब सेमीफाइनल में भारतीय टीम शानिवार को न्यूजीलैंड या इंग्लैंड से भिड़ सकती है।

मैच में बारबाडोस की टीम ने टाॅस जीतकर पहले भारत को पहले बल्लेबाजी करने का आमंत्रण दिया। भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम की ओपनर स्मृति मंधाना मात्र 5 रन बनाकर आउट हो गई। उसके बाद शैफाली वर्मा और जेमिमा रोडीग्रेज ने भारत की पारी को संभाला और टीम के स्कोर को 100 रन के पार ले गए। इस दौरान जेमिमा ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया और 56 रन की पारी खेली। लेकिन शैफाली अर्धशतक से चूक गई और 46 रन बनाकर आउट हो गई। इसके बाद अंत में दीप्ती शर्मा ने अच्छी बल्लेबाजी की और 34 रन की पारी खेलकर टीम को निर्धारित 20 ओवर में 162 तक पहुंचाया।

163 रन के लक्ष्य का पीछे करने उतरी बारबाडोस की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने महज 32 रन ही अपने 5 विकेट गवां दिए। इस दौरान भारत की गेंदबाज रेनुका सिंह के आगे टीम का कोई भी बल्लेबाज टिक कर बल्लेबाजी नहीं कर सका। बारबाडोस की टीम के सिर्फ दो ही बल्लेबाज दहाई के आकड़े को पार कर सके और यही कारण कि पूरी टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर महज 62 रन ही बना सकी और टीम मैच 100 रन से हार गई। भारत की ओर से रेनुका सिंह ने 4 ओवर में 10 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। इस जीत के भारत की सेमीफाइनल में जगह पक्की हो गई है।

Tags:    

Similar News