Commonwealth Games 2022 : फाइनल में काम नहीं आयी कप्तान हरमनप्रीत कौर की पारी, महिला क्रिकेट में भारत को करना पड़ा रजत पदक से संतोष

फाइनल में आस्ट्रेलियाई टीम ने भारत की टीम को 9 रन से शिकस्त दी। फाइनल में भारत की ओर कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 62 रन की पारी खेली लेकिन टीम को जिता नहीं पायी।

Update: 2022-08-07 19:17 GMT

राष्ट्रमंडल खेलों में महिला क्रिकेट स्पर्धा में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच स्वर्ण पदक का मुकाबला खेला गया। जहां दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली ।अंत में आस्ट्रेलियाई टीम ने 9 रन से मैच जीत लिया और स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। वही भारतीय टीम को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। इसके अलावा न्यूजीलैंड की महिला टीम ने इंग्लैंड की टीम को हराकर कांस्य पदक पर कब्जा जमाया।

मैच में आस्ट्रेलिया ने टाॅस ने जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन आस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम की ओपनल एलिसा हीली 7 रन बनाकर आउट हो गई। इसके बाद मूनी और कप्तान मेग लेनिंग ने पारी की संभाला। इसी बीच मूनी ने अपना अर्धशतक पूरा किया। वें 61 रन बनाकर आउट हुई। जबकि लेनिंग 36 रन बनाकर आउट हुई। इसके बाद टीम ने गार्डनर के 25 रन के स्कोर पर निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए। वही भारत की ओर से स्नेह सिंह और रेनुका सिंह ने सर्वाधिक 2-2 विकेट हासिल किए।

जवाब में लक्ष्य का पीछे करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम की स्टार स्मृति मंधाना 6 रन बनाकर आउट हो गई। इसके कुछ समय बाद ही शैफाली वर्मा भी 11 रन बनाकर आउट हो गई। इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोडिगज ने पारी को संभाला तीसरे विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी कर टीम के स्कोर 100 के पार पहुंचाया। जहां जेमिमा 33 रन बनाकर आउट हो गई। वही कप्तान हरमनप्रीत कौर अपना अर्धशतक पूरा कर 65 रन बनाकर आउट हुई। अंत में मैच रोमांचक स्थिति में पहुंच गया। जहां भारतीय टीम को अंतिम दो ओवर में भारत 17 रन की जरूरत थी। लेकिन पूरी भारतीय टीम 19.3 ओवर में 152 रन पर आलॅआउट हो गई और टीम 9 रन से मैच हार गई। 

Tags:    

Similar News