Commonwealth Games 2022: कुश्ती में बजरंग पूनिया और दीपक पूनिया ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह, दोनों ने विरोधी पहलवानों को दी एकतरफा शिकस्त

भारत के बजरंग पूनिया और दीपक पूनिया ने राष्ट्रमंडल खेलों के क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की। बजरंग ने 65 किलो वर्ग वही दीपक ने 86 किलो वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की।

Update: 2022-08-05 09:51 GMT

राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के पहलवानों का दमदार प्रदर्शन शुरू हो गया। इसी सिलसिले में शुक्रवार को पुरूषों के 65 किलो वर्ग के क्वार्टर फाइनल में भारत के बजरंग पूनिया ने नारू कज लोए बिनघिंम को पटखनी देके शिकस्त दे दी। बजरंग 4-0 से आगे चल रहे थे। इस जीत के साथ राष्ट्रमंडल खेलों में भारत और बजरंग पूनिया ने पदक की ओर से एक कदम बढ़ा दिया है। 

मैच में बजरंग पूनिया के आक्रमण खेल के आगे नारू के बिनघिंम बिल्कुल भी नहीं टिके। यही कारण रहा कि बिनघिंम मैच में एक भी अंक हासिल करने में असफल रहे। 

वही दूसरी ओर भारत के ही दीपक पूनिया ने 86 किलो वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल में न्यूजीलैंड के मैथ्यू ओक्सनाम को 10-0 से मात दे दी। इस जीत के साथ खेलों के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने मैच अपने विरोधी खिलाड़ी को उन पर हावी होने का कोई मौका नहीं दिया।

Tags:    

Similar News