World Team Chess Chamionships: पहले दो दौर में भारत ने खेला ड्रा

भारत की ओर से ग्रैंडमास्टर विदित संतोष गुजराती ने इस्राइल के मैक्सिम रोडस्टिन के खिलाफ 31 चाल में ड्रा खेला

Update: 2022-11-21 10:03 GMT

विदित संतोष गुजराती

फिडे विश्व टीम शतरंज चैंपियनशिप में ग्रुप बी में भारत ने दो ड्रा के साथ अपने अभियान की शुरुआत की हैं। पहले दौर में मेजबान इस्राइल से चारों बाजी ड्रा छुटने के बाद रविवार को हुए मैच में भारत ने पोलैंड से भी 2-2 से ड्रा खेला।

भारत की ओर से ग्रैंडमास्टर विदित संतोष गुजराती ने इस्राइल के मैक्सिम रोडस्टिन के खिलाफ 31 चाल में ड्रा खेला। विदित के अलावा निहाल, एसपी सेतुरमन और अभिजीत गुप्ता ने भी ड्रा बाजियां खेली।

वहीं दूसरे दौर में भारत की तरफ से एसएल नारायण ने माटेयूज को हरा दिया लेकिन उसके बाद सेतुरमन को इगोर यानिक से हार झेलनी पड़ी। जबकि विदित और सरीन ने अपनी अपनी बाजियां ड्रा खेली।

बता दें दूसरे दौर के अन्य मुकाबलों में अजरबेजान ने अमेरिका को हराया जबकि उस्बेकिस्तान ने इस्राइल को मात दी। गौरतलब है कि टूर्नामेंट के नियमों के मुताबिक राउंड रोबिन चरण में रैपिड टाइम कंट्रोल होगा, जहां दो ग्रुप से शीर्ष चार टीम नॉकआउट चरण में जगह बनाएंगी।

Tags:    

Similar News