हरिका और हम्पी ने दिखाया बेहतरीन प्रदर्शन, महिला स्पीड शतरंज चैंपियनशिप के क्वाटर फाइनल में पहुंची

क्वार्टर फाइनल में अब हरिका को हमवतन युवा खिलाड़ी और ओलंपियाड में उनकी टीम की सदस्य आर वैशाली का सामना करना होगा

Update: 2022-07-09 10:05 GMT

कोनेरु हम्पी और हरिका द्रोणावल्ली

भारतीय शतरंज खिलाड़ी 20 दिन में शुरू होने वाले शतरंज ओलंपियाड की तैयारियों में जोरों शोर से लगे हुए हैं।

इसी दौड़ में भारत की नंबर 1 और 2 महिला खिलाड़ी ग्रांड मास्टर कोनेरु हम्पी ने जॉर्जिया की नाना दगनिडजे और हरिका द्रोणावल्ली नें पेरु की डेसी कोरी को फीडे महिला स्पीड शतरंज चैंपियनशिप 2022 के प्ले ऑफ के महत्वपूर्ण मुक़ाबलों में हराकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना ली है।

बता दे की कोनेरु हम्पी और हरिका नें इस मुक़ाबले में होने वाले स्पीड शतरंज के तीनों सेट अपने नाम किए। हम्पी नें नाना को 14 – 11 से और हरिका नें कोरी को 18.5-8.5 के अंतर से पराजित किया।

चेस डॉट कॉम पर ऑनलाइन खेले जाने वाली इस आधिकारिक शतरंज चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में अब हरिका को हमवतन युवा खिलाड़ी और ओलंपियाड में उनकी टीम की सदस्य आर वैशाली का सामना करना होगा, वहीं कोनेरु हम्पी के सामने रूस की लागनों काटेरयना होंगी।

गौरतलब है अब तक भारत की तीन खिलाड़ियों समेत रूस की अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेनियुक , गुनिना वालेंटीना और लागनों काटेरयना ,चीन की तान ज़्होंगाई अपनी जगह अंतिम 8 मे बना चुकी है।

Tags:    

Similar News