विश्वनाथन आंनद ने अपने नाम किया सुपरबेट रैपिड टूर्नामेंट, अंतिम राउंड के पहले ही खिताब किया अपने नाम

आनंद ने इस टूर्नामेंट में 6 जीत और 2 ड्रॉ मुकाबले से रैपिड वर्ग का खिताब अपने नाम किया

Update: 2022-05-23 13:31 GMT

विश्वनाथन आनंद

भारत के 5 बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने सुपरबेट रैपिड एंव ब्लिट्ज पोलैंड शतरंज टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया। उन्होंने टूर्नामेंट में एक दौर का खेल बाकी रहते एक शानदार जीत दर्ज कर ली। आनंद ने इस टूर्नामेंट में 6 जीत और 2 ड्रॉ मुकाबले से रैपिड वर्ग का खिताब अपने नाम किया।

वहीं टूर्नामेंट के कुल 9 राउंड के बाद आनंद 14 अंक लेकर पहले, 13 अंक के साथ रिचर्ड दूसरे तो पोलैंड के यान डूड़ा 12 अंक बनाकर तीसरे स्थान पर रहे। अब इसके बाद अगले दो दिन ब्लिट्ज़ के कुल 18 मुक़ाबले खेले जाएँगे और उसके बाद ओवरऑल विजेता तय किया जाएगा।

आनंद की टूर्नामेंट में शुरूआत अच्छी रही। जहां शुरुआती दो दिनों में पांच जीत और एक ड्रॉ मुकाबला खेला। इसके बाद अंतिम दिन आनंद ने 7वें दौर में रोमानिया के डेविड गैवरिलेस्कू को 25 चालों में हार मानने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने अगले राउंड में अमेरिका के दिग्गज फैबियानो कारुआना खिलाफ 27 चाल के खेल के बाद ड्रॉ पर सहमति जता दी।

इसी के साथ टूर्नामेंट में कुल 14 अंक बनाकर बाकी खिलाड़ियों से 3 अंक का अंतर बनाते हुए अपना खिताब जीतना एक राउंड पहले ही सुनिश्चित कर लिया

Tags:    

Similar News