नॉर्वे के टूर्नामेंट में आमने-सामने होगें विश्वनाथन आनंद और कार्लसन, 30 मई से 10 तक जून तक चलेगा टूर्नामेंट

इस टूर्नामेंट में आनंद और कार्लसन के अतिरिक्त 8 अन्य दिग्गज खिलाडी भी शतरंज में दिमागी कसरत करेंगे

Update: 2022-05-30 15:42 GMT

विश्वनाथन आनंद और मैग्नस कार्लसन

शतरंज के शौकीन लोगों को जल्दी ही एक बेहतरीन मुकाबले की दावत मिलने वाली है। यह दावत आने वाले समय में भारत के दिग्गज शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद और मैग्नस कार्लसन के मुकाबले की होगी। जो मुकाबला नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट के 10वें संस्करण में होगा। इस टूर्नामेंट में आनंद और  कार्लसन के अतिरिक्त 8 अन्य दिग्गज खिलाडी भी शतरंज में दिमागी कसरत करेंगे। विश्वनाथन आनंद नॉर्वे शतरंज 2013, 2015, 2017, 2018, 2019 में हिस्सा ले चुके है । 

टूर्नामेंट की पुरस्कार राशि होगी 2 करोड़ रूपये 

आनंद और कार्लसन के अलावा इस वर्ष टूर्नामेंट में यूएसए के वेसली सो, नीदरलैंड के अनीश गिरि, अजरबैजान के शाखिरयार ममेद्यारोव और तैमूर रद्जाबोव, फ्रांस के मकसीम लागरेव, बुल्गारिया के वेसेलीन टोपालोव, चीन के वांग हाउ और मेजबान नॉर्वे के आर्यन तारी खेलते नजर आएंगे। टूर्नामेंट 30 मई से 10 जून तक 9 राउंड रॉबिन मुकाबलों के आधार पर खेला जाएगा। टूर्नामेंट की कुल पुरस्कार राशि 2 करोड़ रुपये होगी।

Tags:    

Similar News