नॉर्वे शतरंज ओपन टूर्नामेंट में शखरियार मामेदयारोव ने दी आनंद को शिकस्त, टूर्नामेंट में तीसरे स्थान पर पहुंचे

सातवें दौर के बाद दूसरे स्थान पर चल रहे आनंद इस हार के बाद 13 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गये हैं

Update: 2022-06-10 08:39 GMT

विश्वनाथन आनंद

 नॉर्वे में चल रहे शतरंज ओपन टूर्नामेंट में शुक्रवार को भारत के दिग्गज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। जहां आनंद आठवें दौर में अजरबैजान के शखरियार मामेदयारोव से हार गए। यह आनंद की टूर्नामेंट में पहली हार है।शखरियार मामेदयारोव ने आनंद को केवल 22 चाल से हरा दिया। इस हार के बाद टूर्नामेंट में आनंद पहले स्थान से तीसरे स्थान पर खिसक गए है। वही अब पहले स्थान पर विश्व चैंपियन कार्लसन पहुंच गए। 

शखरियार मामेदयारोव के खिलाफ मुकाबले में आनंद ने शुरूआत में एक बहुत बड़ी गलती की। जिसका खामियाजा आनंद को मुकाबला हार कर चुकाना पडा। मामेदयारोव को मुकाबले जीतने के लिए ज्यादा संघर्ष नहीं करना पड़ा और मात्र 22 चालों में ही मुकाबला अपने नाम कर लिया। सातवें दौर के बाद दूसरे स्थान पर चल रहे आनंद इस हार के बाद 13 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गये हैं।

वही इस बीच कार्लसन ने नियमित बाजी ड्रा छूटने के बाद आर्मगेडन (सडन डेथ टाईब्रेक) में वाचियर लाग्रेव को हराया। इस जीत के बाद कार्लसन के अब 15 अंक हैं जबकि मामेदयारोव 14.5 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गये हैं। वाचियर लाग्रेव 12.5 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं। इसके अलावा टूर्नामेंट के अन्य मुकाबलों में बुल्गारिया के वेसलिन टोपालोव ने अमेरिका के वेस्ली सो जबकि तैमूर रादजाबोव ने चीन के हाओ वांग को आर्मगेडन में हराया। 

Tags:    

Similar News