पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद बने सुपरबेट रैपिड और ब्लिट्ज शतरंज टूर्नामेंट के उपविजेता

एक सप्ताह बाद आनंद एक बार फिर नॉर्वे सुपर ग्रांड मास्टर शतरंज में विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन समेत कई दिग्गज खिलाड़ियों से क्लासिकल शतरंज खेलते नजर आएंगे

Update: 2022-05-26 09:34 GMT

विश्वनाथन आनंद

इन दिनों चल रही सुपरबेट रैपिड और ब्लिट्ज शतरंज टूर्नामेंट में भारत के 5 बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद टूर्नामेंट में उपविजेता बने। उन्होंने लगातार दो दिन के 18 ब्लिट्ज़ मुकाबलों के बाद ओवरऑल सयुंक्त उपविजेता का स्थान हासिल किया है। वहीं पोलैंड के शीर्ष खिलाड़ी यान डूडा ओवरआल टूर्नामेंट में टाॅप पर रहे। जिसके साथ ही वें टूर्नामेंट के चैंपियन खिलाड़ी भी बने।

ब्लिट्ज़ मुकाबलों में विश्वनाथन आनंद नें पहले दिन कुल 5 अंक बनाए और इस दौरान उन्होने पोलैंड के यान डुड़ा, यूएसए के वेसली सो और उक्रेन के किरिल सेवचेंकों को मात देते हुए पहला स्थान कायम रखा था और ऐसे में रैपिड के 14 अंक मिलकर वह 19 अंक बनाकर सबसे आगे बने हुए थे।

 ब्लिट्ज़ के दूसरे दिन आनंद नें 4.5 अंक बनाए जिसके बाद वह 23.5 अंक बनाने में सफल तो रहे पर अंतिम दिन यान डुड़ा नें 6.5 अंक बनाते हुए कुल 24 अंक बनाकर ओवरऑल पहला स्थान हासिल कर लिया । 23.5 अंक बनाकर यूएसए के लेवोन अरोनियन भी सयुंक्त दूसरे स्थान पर रहे।

वहीं आपको बता दें कि अब से एक सप्ताह बाद आनंद एक बार फिर नॉर्वे सुपर ग्रांड मास्टर शतरंज में विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन समेत कई दिग्गज खिलाड़ियों से क्लासिकल शतरंज खेलते नजर आएंगे।

Tags:    

Similar News