वी प्रणव बने भारत के 75वें शतरंज ग्रैंडमास्टर, रोमानिया में जीता खिताब

प्रणव ने तीन बार राज्य चैंपियनशिप जीती है और 2021 में विश्व रैपिड स्पर्धा में कांस्य पदक भी हासिल किया है।

Update: 2022-08-09 09:10 GMT

रोमानिया में हुए एक टूर्नामेंट के दौरान चेन्नई के शतरंज खिलाड़ी के वी प्रणव ने टूर्नामेंट जीतकर वे भारत के 75वें ग्रैंडमास्टर बन गए हैं। 15 साल के प्रणव ने रोमानिया के बाइया मारे में नौ दौर में सात अंक लेकर लिम्पेडिया ओपन जीता और अपना तीसरा और आखिरी ग्रैंडमास्टर नॉर्म हासिल करा हैं।

खिताब जीतने के पर उन्होंने कहा, "यह शानदार अहसास है । इससे मेरा आत्मविश्वास बढेगा और आगे अच्छा प्रदर्शन कर सकूंगा।"

प्रणव ने तीन बार राज्य चैंपियनशिप जीती है और 2021 में विश्व रैपिड स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया है।

बता दें प्रणव तमिलनाडु राज्य के 27वें ग्रैंडमास्टर हैं। उनसे पहले विश्वनाथन आनंद, डी गुकेश और आर प्रज्ञानानंदा भी इसी राज्य से ग्रैंडमास्टर बने हैं। 

Tags:    

Similar News