भारत के श्यामनिखिल ने जीता कॉमनवेल्थ शतरंज 2022 चैंपियनशिप का खिताब

महिला वर्ग में प्रियंका नुताकी ने स्वर्ण पदक हासिल किया

Update: 2022-11-29 08:08 GMT

भारत के अंतरराष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी श्याम पी निखिल ने कॉमनवेल्थ शतरंज चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया हैं। वहीं महिला वर्ग में प्रियंका नुताकी ने स्वर्ण पदक हासिल किया हैं। बता दें पुरुष और महिला चैंपियनशिप मिश्रित तौर पर खेली गयी। श्यामनिखिल ने पुरुष वर्ग में कुल 9 राउंड में 7.5 अंक हासिल किए और विजेता बनने में कामयाब रहे उन्होने इस दौरान सिर्फ एक मुक़ाबला हारा और एक ड्रॉ खेला जबकि 7 जीत दर्ज करने में सफल रहे।

श्याम निखिल के अलावा भारत के मित्रभा गुहा और प्राणेश एम बेहतर टाईब्रेक के आधार पर रजत और कांस्य पदक जीतने में सफल रहे।

बता दें सात कॉमनवेल्थ देश श्रीलंका , बांगलादेश , इंग्लैंड , भारत , मालदीव , पाकिस्तान ,साउथ अफ्रीका के 94 खिलाड़ियों नें प्रमुख वर्ग मे भाग लिया तो अलग अलग आयु वर्ग में करीब 200 खिलाड़ियों ने आयु वर्ग चैंपियनशिप मे प्रतिभागिता की ।

Tags:    

Similar News