सायंतन दास बने भारत के 81वें शतरंज ग्रांड मास्टर

सायंतन दास भारत के 81वें शतरंज ग्रैंडमास्टर होने के साथ-साथ पश्चिम बंगाल के 11वें ग्रैंडमास्टर बन गए

Update: 2023-03-03 16:05 GMT

सायंतन दास

भारत के सायंतन दास नें 36वे कान्स शतरंज फेस्टिवल का खिताब जीत लिया है और इसी के साथ वह भारत के 81वे शतरंज ग्रांड मास्टर भी बन गए है । सायंतन नें अंतिम राउंड मे रूस के ग्रांड मास्टर अलेक्ज़ेंडर मोत्यलेव को पराजित करते हुए 9 में से 7.5 के स्कोर के साथ खिताब अपने नाम कर लिया। सायंतन नें कुल 6 जीत और 3 ड्रा के साथ अपराजित रहते हुए शानदार प्रदर्शन किया। 7 अंक बनाकर बेल्जियम के ग्रांड मास्टर डेनियल दारधा दूसरे तो मेजबान फ्रांस के ग्रांड मास्टर आंद्रिया मार्क तीसरे स्थान पर रहे ।

26 वर्षीय ने 2017 में अपना अंतिम जीएम मानदंड हासिल किया था, लेकिन ग्रैंडमास्टर बनने के लिए 2500 का आंकड़ा पार करने के लिए 6 साल का इंतजार करना पड़ा। दास ने 2476 रेटिंग अंकों के साथ कान्स टूर्नामेंट में प्रवेश किया था और 2504 के साथ  समाप्त किया। सायंतन भारत के 81 वे और बंगाल के 11 शतरंज ग्रांड मास्टर बन गए है।

सायंतन दास भारत के 81वें शतरंज ग्रैंडमास्टर होने के साथ-साथ पश्चिम बंगाल के 11वें ग्रैंडमास्टर बन गए। वह दिब्येंदु बरुआ, सूर्य शेखर गांगुली, संदीपन चंदा, नीलोत्पल दास, दीप सेनगुप्ता, सप्तर्षि चौधरी, दिप्तायन घोष, सप्तर्षि रॉय, मित्रभा गुहा और कौस्तव चटर्जी की सूचि में शामिल हो गए हैं, जो सभी पश्चिम बंगाल के ग्रैंडमास्टर हैं।

Tags:    

Similar News