रेयान मोहम्मद ने राष्ट्रीय स्कूली शतरंज चैंपियनशिप का खिताब किया अपने नाम, चैंपियनशिप जीतने वाले बिहार के पहले खिलाड़ी भी बने

रेयान ने जीडी गोयनका स्कूल का प्रतिनिधित्व किया

Update: 2022-05-21 12:07 GMT
Reyan Mohammad Chess

रेयान मोहम्मद

  • whatsapp icon

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में आयोजित दसवीं राष्ट्रीय स्कूली शतरंज चैंपियनशिप शुक्रवार को खत्म हुई। जहां पटना के रेयान मोहम्मद ने चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया।

रेयान ने जीडी गोयनका स्कूल का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने अंडर-11 स्पर्धा में सभी को पछाड़ते हुए खिताब अपने नाम किया। वहीं आपको बता दें कि राष्ट्रीय स्तर पर किसी भी आयु वर्ग में राष्ट्रीय स्कूली चेस चैंपियनशिप जीतने वाले रेयान बिहार के पहले खिलाड़ी हैं।

Full View

रेयान प्रतियोगिता के अंतिम चरण में महाराष्ट्र के शेरला प्रथमेश को पराजित कर आठ अंको के साथ खिताब पर कब्जा जमाया। रेयान को विजेता बनने पर मुख्य अतिथि ग्रैंडमास्टर प्रवीण थिप्से ने रेयान को चैंपियन के रूप में दस हजार रुपये का चेक देकर पुरस्कृत किया।

इसके अलावा रेयान पिछले साल ऑनलाइन  नेशनल अंडर-10 का खिताब जीत चुके हैं। इस वर्ष कर्नाटक में आयोजित राष्ट्रीय अंडर-12 में उन्होंने पांचवा स्थान प्राप्त किया था। रेयान का लक्ष्य अब विश्व खिताब जीतना है।  

Tags:    

Similar News