भारत में हो रहे शतरंज ओलिंपियाड से बौखलाया पाकिस्तान

आखिरी समय में पीछे हटा पाकिस्तान, भारत ने की कड़ी निंदा

Update: 2022-07-29 11:16 GMT

भारत के चेन्नई में हो रहे 44 वें शतरंज ओलिंपियाड से पाकिस्तान ने आखिरी समय में अपना नाम वापस ले लिया है। पाकिस्तान ने इसके पीछे की वजह बताई है, चैस ओलंपियाड की मशाल का जम्मू और कश्मीर में घुमाया जाना। वहीं, भारत की ओर से इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया गया है। 

दरअसल, चैस ओलंपियाड की मशाल कश्मीर से होकर भी गुजरी थी और यही बात पाकिस्तान को खटक गई इस बात पर पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की ओर से बयान जारी कर यह कहा गया है कि ओलंपियाड की मशाल रिले जम्मू-कश्मीर में निकालकर भारत ने इसका राजनीतिकरण किया है। इसलिए हम इसमें हिस्सा नहीं लेंगे। इसके साथ ही यह भी दावा किया कि पाकिस्तान इस मुद्दे को शतरंज संघ में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाएगा।

वहीं भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से प्रवक्ता अरिंदम बागची ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पाकिस्तानी टीम भारत पहुँच गई थी और इसके बाद ओलंपियाड से नाम वापस लेना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। इसके साथ ही विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने ज़ोर देकर इस बात को कहा कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भारत का अभिन्न हिस्सा हैं।

आपको बता दें चेन्नई के मामल्लापुरम में 28 जुलाई से चैस ओलंपियाड का आयोजन शुरू हुआ है। जिसका उद्घाटन गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। यह आयोजन 28 जुलाई से शुरू होकर 10 अगस्त को समाप्त होगा। इस प्रतियोगिता में दुनियाभर के 188 देश भाग ले रहे हैं।

वहीं, ऐसा पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान ऐसी हरकत कर रहा हो। 2019 में पुलवामा हमले के बाद, जब भारत की ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज हुई थी, तब भारत ने एक विशेष प्रकार की टोपी पहनकर पुलवामा हमले की निंदा की थी। और इसका मुद्दा भी पाकिस्तान ने आईसीसी के सामने उठाया था।

Tags:    

Similar News