लोबरेगाट इंटरनेशनल शतरंज: तीसरे स्थान पर रहे भारत के 77वें ग्रैंडमास्टर आदित्य मित्तल

प्रतियोगिता में ऐसा करने वाले वह सर्वश्रेष्ठ भारतीय हैं।

Update: 2022-12-10 07:26 GMT

स्पेन में आयोजित लोबरेगाट इंटरनेशनल शतरंज के छठे राउंड में 16 वर्षीय शतरंज खिलाड़ी आदित्य मित्तल ने भारत के 77वें ग्रैंडमास्टर बनने का कारनामा अपने नाम किया था। जिसके बाद अब आदित्य प्रतियोगिता के सभी 9 राउंड होने के बाद 7 अंक बनाकर टाईब्रेक मे तीसरे स्थान पर रहे है। प्रतियोगिता में ऐसा करने वाले वह सर्वश्रेष्ठ भारतीय हैं।

सातवें राउंड में भारत के आर्यन शर्मा को पराजित करने के बाद आदित्य ने सिंगापुर के टिन जींगयाओ और जर्मनी के स्वाने रसमुस से बाजी ड्रॉ खेला और इस तरह पूरी प्रतियोगिता मे 2739 का प्रदर्शन करते हुए नाबाद रहे।

वहीं आदित्य के अलावा अन्य भारतीय खिलाड़ियों में मुरली कार्तिकेयन 6.5 अंक बनाकर 12वें , 6 अंक बनाकर आर्यन चोपड़ा 18वें और साई अग्नि जीवितेश 23वें स्थान पर रहे।

Tags:    

Similar News