ग्रैंड मास्टर अर्जुन एरिगैसी ने जूलियस बेयर जेनरेशन कप के फाइनल में बनाई जगह

इस जीत के बाद अर्जुन का फाइनल मुकाबला कार्लसन से होगा।

Update: 2022-09-24 07:50 GMT

भारतीय युवा ग्रैंड मास्टर अर्जुन एरिगैसी ने वियतनाम के लीम क्वांग ले को हराकर जूलियस बेयर जेनरेशन कप ऑनलाइन रैपिड शतरंज टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह बना ली हैं। अर्जुन दुनिया के नंबर एक मैग्नस कार्लसन के साथ फाइनल में पहुंचे हैं।

19 वर्षीय अर्जुन को सेमीफाइनल मुकाबले में लीम को हराने में कड़े मुकाबले का सामना करना पड़ा। पहले गेम ड्रा के साथ शुरू हुआ जबकि दूसरे गेम में सफेद मोहरों के साथ अर्जुन ने जीत हासिल की। जिसके बाद टाइब्रेकर राउंड में मुकाबला जीतते हुए अर्जुन ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।

इस जीत के बाद अर्जुन का फाइनल मुकाबला कार्लसन से होगा। बता दें 150,000 डॉलर की इस प्रतियोगिता का दो दिवसीय फाइनल शनिवार की देर रात शुरू होगा, जिसमें पहला मैच चार मैचों का सर्वश्रेष्ठ मुकाबला होगा। दूसरा मैच रविवार को होगा जब विजेता का ताज पहनाया जाएगा।

गौरतलब है कि इससे पहले कार्लसन ने 34 अंकों के साथ प्रारंभिक रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया था, जिसके बाद एरिगैसी और भारतीय आर प्रज्ञानानंद चौथे स्थान पर थे।

Tags:    

Similar News