भारत के लियॉन नें जीता हिट ओपन अंतर्राष्ट्रीय शतरंज का खिताब

लियॉन ने सभी 9 राउंड जीतकर एक नया रिकॉर्ड बनाया हैं।

Update: 2023-03-25 09:13 GMT

भारत के 17 वर्षीय शतरंज ग्रैंडमास्टर लियॉन ल्यूक मेन्दोंसा ने अपना सबसे शानदार प्रदर्शन करते हुए हिट ओपन अंतर्राष्ट्रीय शतरंज का खिताब अपने नाम कर लिया हैं। खास बात है कि लियॉन ने सभी 9 राउंड जीतकर एक नया रिकॉर्ड बनाया हैं। चैंपियनशिप के दौरान उन्होंने यूक्रेन के गारस्की व्लादिसलाव, स्लोवेनिया के मटिक लावरेनिक, क्रोएशिया के क्विटन ओगजेन, सर्बिया के आलेक्सा स्ट्रिकोविक, इंग्लैंड के मेथ्यू वड्स्वोर्थ और नाइजेल डेविस, इटली के सबीनों ब्रूनेल्लो और स्लोवेनिया के डोमेन तिसाज को हराया।

अपने इस बेहतरीन प्रदर्शन के बाद लियॉन 2600 रेटिंग पार करने के बेहद करीब पहुंच गए हैं।

गौरतलब है कि लियॉन और दूसरे स्थान पर रहे इटली के सबीनों ब्रूनेल्लो के बीच 2.5 अंको का फर्क रहा जो की अंतरराष्ट्रीय स्विस टूर्नामेंट में बहुत ही कम देखने को मिलता हैं। वहीं स्लोवेनिया के मार्को ट्रातर तीसरे स्थान पर रहें।

Tags:    

Similar News