बील मास्टर्स शतरंज में गुकेश ने रचा इतिहास, लिम को हराकर पार की 2700 फीडे रेटिंग

ऐसा करने वाले ग्रांड मास्टर गुकेश भारत के सबसे कम उम्र और दुनिया के तीसरे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं

Update: 2022-07-17 17:51 GMT

ग्रांड मास्टरडी गुकेश

बील मास्टर्स शतरंज चैंपियनशिप में भारतीय ग्रांड मास्टर डी गुकेश ने इतिहास रचकर देश और अपना नाम रौशन किया हैं।

16 वर्ष के गुकेश ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 2700 फीडे रेटिंग अंक हासिल कर ली हैं।

गुकेश नें लिम के खिलाफ क्यूजीडी ओपनिंग में शानदार खेल दिखाया और विरोधी राजा पर जोरदार आक्रमण के साथ 49 चालों मे जीत अपने नाम कर ली।

गुकेश ने बेल मास्टर्स क्लासिकल शतरंज के तीसरे राउंड में एशिया के दिग्गज माने जाने वाले वियतनाम के खिलाड़ी ले कुयांग लिम को काले मोहरो से हराते हुए अपनी रेटिंग को 2704 अंको तक पहुंचाकर विश्व रैंकिंग में 33 वे स्थान पर अपनी जगह बनाने में सफल हो गए हैं। इसके साथ ही विश्वनाथन आनंद (2756) , हरीकृष्णा ( 2720) और विदित गुजराती ( 2714) के बाद गुकेश इतने अंक हासिल करने वाले चौंथे नंबर के भारतीय खिलाड़ी भी बन गए है ।


ऐसा करने वाले ग्रांड मास्टर गुकेश भारत के सबसे कम उम्र और दुनिया के तीसरे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं। गौरतलब है कि तीन राउंड के बाद गुकेश 2.5 अंको के साथ सबसे आगे चल रहे है ।

Tags:    

Similar News