बील मास्टर्स शतरंज: भारत के गुकेश ने तीसरे स्थान पर बनाई अपनी जगह, लिम ने जीता खिताब

हालाकि प्रतियोगिता के दौरान गुकेश ने 2700 रेटिंग का आंकड़ा पार कर एक नया इतिहास भी रचा है

Update: 2022-07-25 12:24 GMT

गुकेश ने तीसरा स्थान हासिल किया 

बील मास्टर्स क्लासिकल शतरंज में भारत के 16 वर्षीय ग्रांड मास्टर गुकेश ने तीसरा स्थान हासिल किया हैं। प्रतियोगिता के आखिरी राउंड में गुकेश को यूएई के सालेम सालेह से हार का सामना करना पड़ा। हालाकि प्रतियोगिता के दौरान गुकेश ने 2700 रेटिंग का आंकड़ा पार कर एक नया इतिहास भी रचा है जिसके बाद वह ऐसा करने वाले छठे और सबसे कम उम्र के भारतीय खिलाड़ी बने।

वहीं वियतनाम के ले कुयांग लिम नें बेल मास्टर्स क्लासिकल शतरंज का खिताब अपने नाम कर लिया हैं। आखिरी राउंड में रूस के आन्द्रे एसीपेंकों से अपनी ड्रॉ बाज़ी खेलते हुए उन्होने क्लासिकल, रैपिड और ब्लिट्ज़ को मिलाकर 35.5 अंक बनाकर पहला स्थान हासिल कर लिया जबकि एसीपेंकों कुल 32.5 अंको के साथ दूसरे स्थान पर रहें।

इसके अलावा अन्य खिलाड़ियों में उज्बेकिस्तान के वर्तमान विश्व रैपिड चैम्पियन अब्दुसत्तारोव नोदिरबेक 26.5 अंको के साथ चौंथे , यूएई के सालेम सालेह 26 अंको के साथ पांचवें और यूएसए के गाटा कामस्की ने 23.5 अंको के साथ छठे स्थान पर अपनी जगह बनाई।

Tags:    

Similar News