भारत में पहली बार होगा फीडे महिला ग्रां प्री शतरंज का आयोजन

भारत की तरफ से हम्पी, हारिका और वैशाली टूर्नामेंट में चुनौती पेश करेंगी।

Update: 2023-03-14 10:22 GMT

विश्व महिला शतरंज चैंपियनशिप साइकल का हिस्सा फीडे महिला ग्रां प्री के तीसरे पड़ाव का आयोजन भारत की राजधानी नई दिल्ली में होने जा रहा हैं। यह पहली बार है जब टूर्नामेंट का आयोजन भारत में होने जा रहा हैं। दुनिया भर से इस टूर्नामेंट में 12 खिलाड़ी इसमें भाग लेंगी ,जिनके बीच राउंड रॉबिन आधार पर 11 राउंड खेले जाएँगे।

भारत की तरफ से जीत की जिम्मेदारी विश्व की नंबर दो खिलाड़ी ग्रांड मास्टर कोनेरु हम्पी और हरिका द्रोणावल्ली के कंधो पर होगी। पहले राउंड में दोनों ही खिलाड़ी एक दूसरे से भिड़ेंगी। इन दोनों के अलावा आर वैशाली को भी ग्रां प्री में दोबारा खेलने का अवसर हैं।

भारतीय खिलाड़ियों के अलावा अन्य खिलाड़ी हिस्सा लेंगे उनमें काटेरयना, आलेक्सान्द्रा गोरयाचकीना और पोलिना शुवालोवा (रूस ), जानसाया अब्दुमालिक और अस्सौबेयवा बीबिसारा (कजाकिस्तान), एलिज़ाबेथ पैहत्ज़ (जर्मनी),नाना दगनिडजे और नीनों बताश्विली (जॉर्जिया), झू जिनर (चीन) शामिल हैं।

बता दें पिछले वर्ष शतरंज ओलंपियाड का सफल आयोजन करने वाले भारत के लिए यह दूसरा विश्व स्तरीय टूर्नामेंट होने जा रहा है।

Tags:    

Similar News