भारतीय ग्रैंडमास्टर गुकेश को हराकर अरोनियन ने जीता डबल्यूआर मास्टर्स शतरंज का खिताब

रूस के नेपोमनिशी को हराकर गुकेश दूसरे स्थान पर रहें।

Update: 2023-02-27 07:46 GMT

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश को हराकर यूएसए के अनुभवी ग्रैंडमास्टर लेवोन अरोनियन ने डबल्यूआर मास्टर्स शतरंज का खिताब अपने नाम कर लिया हैं।

क्लासिकल के नौवे राउंड में गुकेश और अरोनियन के बीच बाजी ड्रॉ रहने से और रूस के यान नेपोमनिशी के जर्मनी के विन्सेंट केमर पर जीत के चलते गुकेश,अरोनियन और नेपोमनिशी 5.5 अंको के साथ टाई पर पहुँच गए 

टाईब्रेक प्ले ऑफ में अरोनियन का सामना भारत के 16 वर्षीय युवा ग्रैंडमास्टर डी गुकेश से हुआ जहां गुकेश को पराजित करते हुए यूएस के खिलाड़ी ने जीत हासिल कर ली। वहीं रूस के नेपोमनिशी को हराकर गुकेश दूसरे स्थान पर रहें।

गुकेश के अलावा भारत के प्रज्ञानंदा टूर्नामेंट में 10वें स्थान पर रहें। अंतिम राउंड में रूस के एसीपेंकों आन्द्रे से ड्रॉ खेलकर प्रज्ञानंदा ने टूर्नामेंट में 4 अंक बनाकर अंतिम 10वां स्थान हासिल किया।

Tags:    

Similar News