एमचेस रेपिड टूर्नामेंट के नॉकआउट मुकाबले में डी गुकेश समेत एरिगेसी और विदित ने बनाई जगह

इस नॉकआउट मुकाबले में गुकेश का सामना रिचर्ड रेपर्ट से होगा जबकि एरिगेसी दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन से भिड़ेंगे।

Update: 2022-10-18 08:23 GMT

ग्रांड मास्टरडी गुकेश

एमचेस रेपिड ऑनलाइन शतरंज टूर्नामेंट में भारतीय शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश, अर्जुन एरिगेसी और विदित संतोष गुजराती ने नॉकआउट मुकाबले में अपनी जगह बनाने में सफल हो गए हैं। इस नॉकआउट मुकाबले में गुकेश का सामना रिचर्ड रेपर्ट से होगा जबकि एरिगेसी दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन से भिड़ेंगे। वहीं गुजराती को पोलैंड के यान क्रिस्टोफ डुडा का सामना करना है।

टूर्नामेंट के शुरुआत चरण में विश्व चैंपियन कार्लसन को हराने वाले गुकेश और एरिगेसी क्रमश: दूसरे और चौथे स्थान पर रहे। जबकि गुजराती ने आठवें स्थान पर रहते हुए नॉकआउट का अंतिम स्थान हासिल किया।

बता दें तीनों भारतीय खिलाड़ियों ने 15वें और अंतिम दौर में जीत दर्ज की। गुकेश ने रेपर्ट जबकि एरिगेसी ने नीदरलैंड के अनीष गिरी को हराया। विदित गुजराती की बात करें तो गुजराती 12वें दौर के बाद शीर्ष आठ खिलाड़ियों में शामिल नहीं थे। उन्होंने 13वें और 15वें दौर में क्रमश: मित्तल और स्पेन के डेविड एंटोन गुइजारो को हराया जबकि 14वें दौर में रेपर्ट के साथ बाजी ड्रॉ खेली। जिसके बाद अंतिम तीन दौर में बेहतरीन प्रदर्शन किया और क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करने में सफल रहे।

गौरतलब है कि एमचेस रेपिड टूर्नामेंट मेल्टवाटर चैंपियन्स टूर का हिस्सा है और इसमें पांच भारतीयों सहित 16 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

Tags:    

Similar News