ओलंपिक क्वालिफ़ायर के पहले मैरीकॉम के साथ हो सकता है निखत ज़रीन का ट्रायल मैच – रिपोर्ट्स

Update: 2019-10-31 06:12 GMT

भारतीय महिला मुक्केबाज़ निखत ज़रीन और 6 बार की वर्ल्ड चैंपियन एम सी मैरीकॉम के बीच चला आ रहा विवाद अब क्वालिफ़ायर मैच पर आकर रुक सकता है। द ब्रिज हिन्दी को सूत्रों के हवाले से ये जानकारी मिली है कि भारतीय मुक्केबाज़ी संघ निखत ज़रीन की अपील और चिट्ठी मिलने के बाद विचार कर रहा है कि, टोक्यो 2020 ओलंपिक से पहले निखत ज़रीन और मैरीकॉम के बीच एक क्वालिफ़ायर मैच कराया जाए।

वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप U23 में भारत के रविंदर ने रजत पदक जीतकर रचा इतिहास

इससे पहले निखत ज़रीन लगातार इस बात की मांग करती आईं हैं कि 51 किग्रा वर्ग में उनके और एम सी मैरीकॉम के बीच एक ट्रायल मुक़ाबला कराया जाए। वर्ल्ड मुक्केबाज़ी चैंपियनशिप से पहले भी इस मामले ने तूल पकड़ा था, जब मैरीकॉम ने यहां तक कह दिया था कि क्या सायना और सिंधु कोई ट्रायल देकर वर्ल्ड चैंपियनशिप खेलने जाती हैं ?

हालांकि तब भारतीय मुक्केबाज़ी संघ (BFI) ने भी निखत ज़रीन की मांगों को ख़ारिज कर दिया था और विश्व महिला मुक्केबाज़ी चैंपियनशिप में 51 किग्रा वर्ग में एम सी मैरीकॉम को ही भेजा था, जहां मैरीकॉम ने कांस्य पदक भी जीता था और इतिहास रच डाला था। लेकिन इसके बाद निखत ज़रीन ने भारतीय मुक्केबाज़ी संघ के साथ साथ खेल मंत्री किरेन रिजिजू को भी चिट्ठी लिखी थी और टोक्यो 2020 के लिए चीन में होने वाले क्वालिफ़ायर से पहले उनके और एम सी मैरीकॉम के बीच एक ट्रायल मुक़ाबले की मांग की थी।

https://twitter.com/nikhat_zareen/status/1184730219103408128?s=20

ख़बरों की मानें तो भारतीय मुक्केबाज़ी संघ (BFI) ने मैरीकॉम की उस मांग को स्वीकार कर लिया है, और ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही एम सी मैरीकॉम और निखत ज़रीन के बीच एक ट्रायल मुक़ाबला हो सकता है।

जानिए नवंबर में भारत को कहां कहां और किन किन खेलों में करना है शिरकत ?

आपको ये भी बता दें कि 6 बार की वर्ल्ड चैंपियन एम सी मैरीकॉम ने निखत ज़रीन की खेल मंत्री को लिखी चिट्ठी के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी थी और कहा था कि वह भी इस तरह के ट्रायल के लिए तैयार हैं और वह किसी ने नहीं डरती, बल्कि अगर ये मुक़ाबला हुआ तो महज़ औपचारिकता होगी। अब देखना है कि निखत ज़रीन और एम सी मैरीकॉम के बीच 51 किग्रा में चला आ रहा ये विवाद सच में बॉक्सिंग रिंग के अंदर ट्रायल मुक़ाबले के साथ थमेगा या फिर हमेशा की तरह इसे बाहर ही निपटाने की कोशिश होगी।

Similar News