एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर: विकास कृष्ण ने क्वार्टर फाइनल में किया प्रवेश, ओलंपिक टिकट से एक जीत दूर

Update: 2020-03-07 04:10 GMT

राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता विकास कृष्ण (69 किग्रा) ने शुक्रवार को यहां किर्गिस्तान के नूरसुल्तान मामाटाली पर शानदार जीत से एशियाई मुक्केबाजी ओलंपिक क्वालीफायर के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। विकास ने 5-0 की जीत से अंतिम आठ में स्थान सुनिश्चित किया और अब उनका सामना तीसरे वरीय और एशियाई रजत पदक विजेता जापान के सेवोनरेट्स ओकाजावा से होगा। ओकाजावा ने पिछले साल टोक्यो में ओलंपिक परीक्षण स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था, उन्होंने ताइवान के पान हंग मिंग को मात दी। इससे पहले सचिन कुमार (81 किग्रा) ने समोआ के डी लाओपो पर 5-0 की जीत से क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचकर मुक्केबाज इस साल टोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर लेंगे।

यह भी पढ़ें: एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर: पांच भारतीय मुक्केबाज टोक्यो ओलंपिक टिकट से एक जीत दूर

इससे पहले विश्व चैम्पियनशिप कांस्य पदक विजेता मनीष कौशिक (63 किग्रा) और एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता आशीष कुमार (75 किग्रा) ने गुरुवार को ओलंपिक मुक्केबाजी क्वालीफायर्स के क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी। इनके अलावा बुधवार को महिला मुक्केबाज सिमरनजीत कौर (60 किग्रा) और साक्षी चौधरी (57 किग्रा) ने भी क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी थी। इस लिहाज से कई भारतीय मुक्केबाज टोक्यो ओलंपिक के टिकट से एक जीत दूर हैं।

यह भी पढ़ें: एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर: गौरव सोलंकी ने प्री क्वार्टरफाइनल में किया प्रवेश

Similar News